Russia Ukraine War: रूस में यूक्रेन का 9/11 जैसे हमला, सारातोव में सबसे ऊंची बिल्डिंग से टकराया ड्रोन, उठी आग की लपटें, देखें वीडियो

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। इस बीच रूस में एक यूक्रेनी ड्रोन अमेरिका में 9/11 हमले की तरह एक बिल्डिंग से टकरा गया है। ड्रोन के हमले के बाद इमारत को खाली करा लिया गया है। हाल के दिनों में यूक्रेन ने रूस पर हमले तेज कर दिए हैं

अपडेटेड Aug 26, 2024 पर 11:21 AM
Story continues below Advertisement
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने 20 ड्रोन रूस पर दागे थे, सबसे ज्यादा सारातोव में 9 ड्रोन से हमला हुआ है।

रूस और यूक्रेन के युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर आई है। रूस में अमेरिका के 9/11 के आतंकी हमले जैसा अटैक हुआ है। रूस के सेरातोव में एक यूक्रेन का ड्रोन कई मंजिला इमारत से टकरा गया है। इसका वीडियो सामने आया है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं। क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुसारगिन ने कहा कि हमले में वोल्गा स्काई आवासीय परिसर को निशाना बनाया गया है। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर है। घटना के वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग से टक्कर के बाद आग की लपटें उठने लगी हैं।

अब तक रूस लगातार यूक्रेन पर हमला करता रहा है। लेकिन यूक्रेन के इस पलटवार से दुनिया को बता दिया है कि रूस इस युद्ध में एकतरफा नहीं जीत सकता है।  हालांकि, इस हमले के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर भारी पड़ सकता है। अब रूस यूक्रेन पर बड़ा हमला कर सकता है।

सबसे ज्यादा सारातोव में दागे ड्रोन


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन ने शुरुआती 20 ड्रोन से हमला किया था। सबसे ज्यादा 9 सारातोव में दागे थे। इसके अलावा कुर्स्क के ऊपर 3, बेलगोरोदस्काया पर 2, ब्रांस्क के ऊपर 2, ओवर तुलस्काया पर 2, ओवर ओर्लोव्स्काया पर 1 और रियाजान क्षेत्र में भी एक 1 ड्रोन दागा गया था। रूस के पास एंगेल्स में एक रणनीतिक मास्को बोम्बर मिलिट्री बेस है, जिस पर साल फरवरी 2022 के बाद यूक्रेन ने कई बार हमला किया है। हालांकि बेस पर इस हमले में अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। यह यूक्रेन की सीमा से सैकड़ों किलोमीटर दूर है।

पीएम मोदी ने किया था यूक्रेन दौरा

23 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की दौरे पर गए थे। करीब ढाई साल से जारी जंग के बीच पीएम मोदी पहली बार यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे। पीएम मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी। दोनों के बीच करीब 3 घंटे तक बैठक चली थी।

Hezbollah-Israel conflict: हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 320 ड्रोन, तो इजराइली वायुसेना ने 100 फाइटर जेट से लेबनान में किया हमला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।